झज्जर हल्के के ग्रामीण अंचल और कस्बों में भारी बरसात के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं और गलियों से लेकर कई घरों तक पानी घुस चुका है। ऐसे हालात में लोगों की परेशानियों को देखते हुए झज्जर की विधायक गीता भुक्कल हल्के के 8 गांवों — निवादा, कोन्हदरावाली, निलाहेड़ी, मुंडाहेड़ा, अकेहड़ी मदनपुर, बिरड़, लडायन और बिरोहड़ — का दौर