अयोध्या। कैंट कोतवाली क्षेत्र पलिया शाहबादी कृष्णा नगर वार्ड में एक 18 वर्षीय युवती का अर्धनग्न शव गांव के बाहर धान के खेत में मिला। युवती की हत्या उसी की सलवार से गला कसकर की गई थी। शव की स्थिति को देखते हुए दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। मृतका शनिवार रात करीब 10:30 बजे भोजन के बाद सोने गई थी, लेकिन सुबह घर से गायब मिली।