जिले भर में लगातार बारिश के बाद जिला प्रशासन की ओर से नरहट सहित पूरे जिले भर से लोगों से अपील किया गया है कि लोग नदी में जान को जोखिम में डालकर नदी को पर ना करें और अपने बच्चों को स्नान करने नदी में करने ना दे। नदी में पानी काफी आ गया है। सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई है। मंगलवार को 5:00 बजे जानकारी दी गई है।