भराड़ी उपतहसील में मंगलवार को पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने भदसी में हो रहे भूस्खलन और मिहाड़ा में गिरे घर का मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और प्रशासन से शीघ्र राहत उपलब्ध करवाने की मांग की। राजेन्द्र गर्ग ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से अपील की है कि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत प्रदान की जाए।