श्री राजपूत सभा भरतपुर के जिला अध्यक्ष रेवेंद्र सिंह पना एवं उनकी टीम ने परिक्षेत्र के गांव दौरदा,सिंघावली,चैंकोरा,ढाना खेडली एवं बसई में घर-घर जाकर राजपूत समाज के मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर गांव वासियों की उपस्थिति में सम्मानित किया। साथ ही इसके अलावा समाज के 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्ध जनों को माल्यार्पण करके,सम्मान किया।