Ambagarh, Mohla Manpur Ambagarh Chowki | Sep 7, 2025
गणेश विसर्जन जैसे शुभ अवसर पर अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के दो गांवों में दुखद हादसे हो गए, जिससे पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। रविवार को विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।पहली घटना चिखली गांव की है, जहाँ 35 वर्षीय बल्देव कंवर, पिता कृष्णा कंवर, की तालाब में डूबने से मौत हो गई।