थानागाजी और अलवर को जोड़ने वाले पुलिया पर इन दोनों बरसात होने की वजह से पुलिया पर से ऊपर से पानी गुजर रहा है वहीं भरतरी का मेला होने के चलते आसपास के लोग इसी पुलिया के ऊपर से गुजर रहे हैं जिसके चलते जान जोखिम में डालकर उनके बह जाने का भी डर बना हुआ है