बुधवार को खरखौदा की राजस्व भूमि पर खाण्डा बाईपास पर लगती 1.5 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए 04 डीपीसी तथा रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। डीटीपी अजमेर सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सडक, पानी, सीवरेज या बिजली आदि मुहैया नहीं करात