मंदिरों की नगरी झालरापाटन में सोमवार रात शरद पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए उमड़े। प्रवक्ता रविदास पाटीदार ने मंगलवार सुबह 8:00 बजे बताया की शरद पूर्णिमा पर भव्य आयोजन किया गया। भगवान द्वारकाधीश की धवल सफेद रंग में विशेष श्रृंगार कर आकर्षक झांकी सजाई गई।