पटना में शनिवार की दोपहर 2 बजे राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की मौजूदा स्थिति पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा,सिर्फ़ ट्वीट नहीं,हम हर जगह कहते हैं कि बिहार का हाल हम देख रहे हैं। 20 साल बिहार पर राज करने वालों ने क्या किया। शिक्षा,कमाई,सिंचाई,दवाई,प्रति व्यक्ति आय,निवेश की हालत देखिए। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि अब जब चुनाव सामने है...