नगर परिषद अरवल के सभागार में नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत नव-निर्मित आवासों का चाभी वितरण एवं गृह प्रवेश समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नगर परिषद क्षेत्र के लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी गई। इस अवसर पर मुख्य पार्षद साधना कुमारी, उपमुख्य पार्षद जमीला खातून, कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद रहे।