बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के जोन्ही टोला पर शनिवार को दोपहर 3 बजे छापेमारी कर विभाग ने दो लोगों को मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी करते पकड़ा। कनीय विद्युत अभियंता नवदीप गोयल ने बताया कि बिजली चोरी करने को लेकर जोन्ही टोला के पूर्णमासी सिंह पिता शिवशंकर सिंह पर 16957 रुपया तथा अश्वनी कुमार सिंह पिता रामजन्म सिंह पर 16407 रुपया जुर्माना लगाया गया है। सहायक........