बस्ती जिले के सदर तहसील के कलवारी क्षेत्र के मवईपुर गांव में सरयू नदी के कटान के दर से मवईपुर के स्थानीय ग्रामीण अपने आशियाने को उजाड़ने का वीडियो आज रविवार सुबह 7:00 बजे आया सामने स्थानीय लोगों ने बताया कि मवईपुर गांव तक पहुंचा सरयू नदी का पानी कटान से घर बिलियन होने के डर से अपने आशियाना को खुद उजाड़ना कर दिए शुरू