गजलीटाँड खान दुर्घटना की 30वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने शहीदों को नमन करते हुए उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया। शहीदों के परिजनों को पौधे वितरित कर संवेदना व्यक्त की गई। विधायक ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।