गुप्त सूचना पर चौपारण पुलिस ने बुधवार को होटल स्वर्ण पैलेस और होटल परिजात रेजेन्सी में छापेमारी कर अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में होटल स्वर्ण पैलेस के मालिक राजबल्लभ सिंह और परिजात रेजेन्सी के संचालक विवेक कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया।छापामारी के दौरान युवक-युवतियाँ संदिग्ध हालत में मिले, जबकि होटल रजिस्टर में उनकी प्रविष्टि नहीं थी।