बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों ने सेवाकाल के मध्य में टीईटी की अनिवार्यता संबंधित आदेश का विरोध किया। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी प्रणय सिंह को सौंपा।