शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार सरबई के पास धौरारा और रामनई गांव के लोग केन नदी पर एक रिपटा पुल (पुलिया) बनाने की मांग कर रहे हैं। पुल न होने से बारिश के बाद उन्हें नदी पार करने में दिक्कत होती है। वे इस बारे में सांसद बी.डी. शर्मा और मंत्री दिलीप अहिरवार से भी बात कर चुके हैं, जिन्होंने मदद का आश्वासन दिया है।