उधवा प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को अपराह्न करीब 4 बजे बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने मनरेगा योजना के तहत बागबानी योजना के दर्जनों लाभुकों के बीच खाद का वितरण किया। जोंका,सुतियारपाड़ा, मोहनपुर,आतापुर,मसना,चांदशहर, पूर्वी उधवा दियारा,पश्चिमी उधवा दियारा,उत्तर पलाशगाछी,पश्चिमी उधवा दियारा,पतौड़ा सहित अन्य पंचायतों के कुल 37 लाभुकों को खाद दिया गया।