उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में अब सरकार गंभीरता से कदम बढ़ा रही है। अपर सचिव अभिषेक रोहिला ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन के विकास को लेकर संकल्पबद्ध है। चारधाम यात्रा की सफलता से जहां लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं, वहीं वेडिंग डेस्टिनेशन और अन्य सरकारी पहलों से राज्य में पर्यटकों की संख्या में भी निरंतर वृद्धि हो रही है।