उपयुक्त कुल्लू ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे बताया की आज सैंज घाटी के शागटी गांव में 13 बैग और मरोड़ गांव में 6 बैग राशन सेना के M17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयर ड्रॉप किया गया। उपायुक्त ने कहा कि कुल्लू बाजार मनाली आज शाम तक बिजली पानी बहाल कर दिया जाएगा। ताकि क्षेत्र के लोगों को परेशानियां का सामना न करना पड़े।