जनजातीय ज़िला किन्नौर के टापरी सब्जी मंडी मे निगुलसरी समीप करीबन 8 दिन अवरुद्ध सड़क मार्ग के कारण टापरी सब्जी मंडी मे सेब की खरीददारी व बोली लगना बंद हुआ था। ऐसे मे सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास सब्जी मंडी मे अब सुचारु रूप से सेब के व्यापारी सेब की बोली लगाकर खरीददारी कर रहे है। जिससे बागवानो को दिक्क़ते नहीं होगी।