रविवार दोपहर 12 बजे नई सराय क्षेत्र के कुशवाह समाज द्वारा भगवान लवकुश की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विशाल चल समारोह निकाला गया। चल समारोह का स्थानीय लोगों ने कई जगह भव्य स्वागत किया। चल समारोह में पारंपरिक दुलदुल घोड़ी का नृत्य और बग्घी पर सजाई गई भगवान लवकुश और माता सीता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।