डीडवाना में एक इंस्टिट्यूट संचालक ने महिला कोर्स के नाम पर 50 से अधिक छात्राओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया। मामले को लेकर सोमवार को लड़कियों ने विरोध प्रदर्शन किया एवं बताया कि संचालक ने लाखों रुपए की ठगी कर डाली। अब संचालक ने अपना फोन भी बंद कर दिया है एवं छात्राओं को धमका भी रहा है।