सदावल स्थित श्वान घर का रविवार को महापौर मुकेश टटवाल ने निरिक्षण किया गया इस दौरान नगर निगम द्वारा समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने श्वान के लिए आहार, रहने के स्थान, रेबीज के टीके के साथ ही अधूरे निर्माण को पूरा करने के दिए गए निर्देश निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि शहर से हिंसक श्वान को पकड़ते हुए श्वान घर लाया जाए एवं उन्हें रेबीज