राजगीर हीरो मेन्स एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण के पहले मैच में भारत और कोरिया के बीच रोमांचक मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा बुधवार की रात्रि 10:54 पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी उन्होंने कहा कि भारत के लिए हार्दिक सिंह (8’) और मनदीप सिंह (53’) गोल किए, जबकि कोरिया की ओर से जिहुन यांग (12’) और ह्योनहोंग किम (14’) ने गोल दागे।