पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते भरथना थाने पर पंजीकृत मामले में गैर इरादा हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा तीन लोगों को सुनाई गई सजा। सजाइस्ता अपराधी नितेश, राम नरेश और ब्रिजेश निवासी नगला रामायण को 7- 7वर्ष का कारावास और 13-13000 के अर्थ दंड से किया गया दंडित आज शनिवार को सुनाई गई सजा पुलिस मीडिया सेल के माध्यम से शाम 6:30 बजे प्राप्त हुई जानकारी।