बरेली के रेलवे जंक्शन पर सवारी बनकर बैठा युवक ऑटो लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी युवक सुभाष नगर निवासी राजकुमार है, जो पूर्व पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है। बिथरी के भिंडोलिया निवासी दिव्यांग मिराज बेग ने बताया कि उसने ऑटो (UP25FT1819) खरीदा था, जिसे उसका भाई चलाता है।