सपोटरा नारायणपुर रेलवे स्टेशन से नारौली डांग मुख्य मार्ग पर फोंदया का बड़ क्षेत्र में लेपर्ड लगातार दिखाई दिया।स्थानीय लोगों ने शुक्रवार तो दोपहर 2:00 बजे बताया लेपर्ड पहाड़ी वन क्षेत्र, फूटी खोहरी, मैन रोड अस्पताल, पंचमुखी हनुमान मंदिर और वन पौधशाला क्षेत्र में दिखाई देता है।शाम होते ही वह मुख्य सड़क के आसपास आ जाता है।लोगों में दहशत का माहौल है।