बेमेतरा SSP रामकृष्ण साहू निर्देश पर में जिले के सीसीटीएनएस ऑपरेटर एवं समंस-वारंट संधारणकर्ता हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित। जहा कार्यशाला के दौरान शामिल आरक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से एमएलसी/पीएम रिपोर्ट एवं ई-समंस की तामिली के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी।