रामगढ़/बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा शुक्रवार 2:00 पीएम को प्रखंड मुख्यालय स्थित खाद्य आपूर्ति अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में अनाज रखने की क्षमता साफ सफाई बिजली सीसीटीवी कैमरे जांच किया गया इसके अलावा बीडीओ ने स्टॉक पंजी एवं सेल पंजी आदि की जांच किया गया जो सही पाया गया। मौके पर मौजूद एजिएम को ससमय जविप्र दुकानों में अनाज भेजने का निर्देश दी