छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत झमठुली गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के शक में कामता आदिवासी नामक एक व्यक्ति की पीट-पीटकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, मृतक झाड़-फूंक का काम करता था। इसी शक के चलते करीब 20 लोगों के एक समूह ने उसे घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई ।