शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार कांधला थाने के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे। एएसपी ने थाने पर मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती का भी अवलोकन किया। उन्होंने पुलिस अभिलेखों की जांच करते हुए लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और थाने पर अनुशासन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।