मां नंदा-सुनंदा की शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल-नगाड़ों और जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा। इस दौरान मां के दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने घरों की खिड़कियों और छतों से फूल बरसाकर मां का स्वागत किया। पुजारी मोहन चंद्र कपिल, इंद्र कपिल, पंकज कपिल, दीपेश कपिल ने पूजा अर्चना कर डोले को नगर भ्रमण के लिए सजाया। बुधवार दोपहर एक बजे डोला उठाया गया।