3 सितंबर शाम 7 बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिले के चौकी कच्चे अंतर्गत ईरागांव निवासी 54 वर्षीय ज्योतिष राम कोरेटी का डूबने के कारण मौत हो गया। सरईडोंगरीपारा ईरागांव निवासी 28 वर्षीय मूलचंद कोरेटी ने पुलिस को बताया कि मृतक ज्योतिष तालाब की ओर गया हुआ था। ईरागांव के तालाब में 1 से 2 सितंबर की बीच डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचन