कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को समय करीब 11 बजे मंझनपुर स्थित पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी शिकायतें रखीं, जिन पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए हैं।