रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है। रेलवे द्वारा अगस्त महीने के दौरान दो प्रमुख यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं। यह निर्णय खासकर रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों के मद्देनज़र लिया गया है, जब आमतौर पर ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है।