गांव 87 जीबी में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन के बाद मिट्टी को ईंट भट्टों पर सप्लाई किया जा रहा है। आज गुरुवार दोपहर 12 बजे ग्रामीणों व ट्रैक्टर चालकों के बीच विवाद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही के कारण गांव का रास्ता खराब हो रहा है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।