राधास्वामी संगठन के विरूद्ध पचम्बा थाना में दर्ज मामले की जांच के लिए मंगलवार को 2 बजे पचम्बा पुलिस राधास्वामी संगठन के बनख़ांजों स्थित कार्यालय पहुंची।मौके पर संगठन के प्रदेश प्रभारी मुकेश सिन्हा और जिला प्रभारी अनिषा सिन्हा तो मौजूद नहीं थे।लेकिन संगठन के निगरानी पदाधिकारी सुबोध सिंह से पचम्बा थाना के जांच पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने पुछताछ की।