नागपुर जिले के सोनेली गांव में एक महिला के आंख से झुलसने के मामले में महिला व परिजनों के बयानों में फर्क है। महिला ने बयान दिया था उसे आग लगाई गई। वहीं परिजनों ने कहा कि चाय बनाते वक्त महिला झुलस गई। इस मामले में एसपी मृदुल कच्छावा ने सोमवार शाम 5:30 बजे मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है,अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची हैैं।