दिल्ली क्राइम ब्रांच की एनडीआर टीम ने डाबड़ी, से 42 वर्षीय काजल को गिरफ्तार किया। वह दो मामलों में वांछित थी और 18 जुलाई 2025 को एनडीपीएस एक्ट के तहत भगोड़ा अपराधी घोषित की गई थी। 2022 में हसीना खातून से 387 ग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद काजल का नाम सामने आया था। उसने पैरोल के बाद सरेंडर नहीं किया था।