सिल्याण निराकोट में लोक निर्माण विभाग के सड़क कटिंग के बाद इस बरसात में हुए भूधंसाव ने गांव के अस्तित्व के खतरा पैदा कर दिया। भूधंसाव से गांव में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है। गांव में इससे कई आवासीय भवन ढहने की कगार पहुंच गए हैं,तो कई भवन खतरे की जद में आने वाले हैं। मंगलवार दोपहर 1 बजे सिल्याण- निराकोट गांव के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे।