शाहपुरा क्षेत्र से होकर गुजरने वाला मांडल–सांगानेर मेगा हाईवे इन दिनों बदहाली की चरम सीमा पर है। अतिवृष्टि के चलते सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों के कारण कई वाहन पलट चुके हैं और कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। टोल वसूली के बावजूद सड़क पर सुधार कार्य न होना गंभीर लापरवाही है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रस्तावित महापड़ाव और चक्काजाम स्थगित।