चतरा जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 हाइवा बोल्डर से लदा हुआ जब्त किया है।मंगलवार के 11 बजे बताया गया कि अपर समाहर्ता अरविंद कुमार के नेतृत्व में चतरा-गया मुख्य सड़क स्थित पखा पुल के पास छापामारी कर की गई।जब्त वाहनों को वशिष्ठ नगर में रखा गया है। छापेमारी टीम में चतरा एसडीओ जहूर आलम,सिमरिया एसडीओ सन्नी राज समेत खनन