बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कर्मशाला के विभिन्न शॉप्स, बरेका केंद्रीय चिकित्सालय तथा कर्मचारी कैंटीन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक सिंह ने शॉप फ्लोर का भ्रमण करते हुए निर्माणाधीन कार्यों, लोको उत्पादन की प्रगति, कार्यस्थल की संरक्षा, स्वच्छता और कार्यकुशलता की स्थिति का गहन अवलोकन किया।