मनकापुर के किशुनदासपुर मजरा दुमचीपुर में जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और लोहे की रॉड से हमला करने के आरोप लगाए गए हैं। राजेश त्रिपाठी और अतुल उपाध्याय ने एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया है। रविवार 5 बजे SHO निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।