गावां थाना क्षेत्र के माल्डा स्थित पांडेडीह मोड़ के समीप एक अवैध क्लीनिक में झोला छाप डॉक्टर के इलाज से शुक्रवार की सुबह आठ बजे माल्डा निवासी जर्नादन तिवारी के 30 वर्षीय पुत्र भैरव तिवारी की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने पटना पिहरा मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।