वाराणसी में मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर तैनात स्थायी सफाईकर्मी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने से पहले अपना एक वीडियो बनाकर दोस्त को भेजा। दोस्त की सूचना पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो सफाईकर्मी अचेत अवस्था में मिला। वही इस प्रकरण की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।