रामगढ़ थाना क्षेत्र के छेवरी गांव में पति के निधन होने पर पत्नी ने अपने देवर से बक्सर कोर्ट में शादी कर लिया। शादी होने से नाराज घर वालों ने पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। जहां पति और पत्नी इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचे मंगलवार की सुबह डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया गया। घायल महिला चिंता ने बताया पति के निधन होने पर में अपने देवर शादी किए हैं।