गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे पर कारूडीह मोड़ के पास न्यायालय और पुलिस अधीक्षक दुमका के निदेशानुसार रविवार को थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत के नेतृत्व में संघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें आवाजाही करने वाले दो पहिया चार पहिया एवं मालवाहक वाहनों की सीट बेल्ट, डिक्की, हेलमेट, ड्राइवरी लाईसेंस एवं गाड़ी की कागजातों की जांच की गई।