डोईवाला क्षेत्र के सिमलास ग्रांट ग्राम पंचायत के झंडोंद गांव में गुलदार के हमले से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण रोशन लाल पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, हालांकि उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचा ली। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेद बोरा सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लच्छीवाला वन रेंज के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।